नई दिल्ली, विधानसभा चुनाव में पांच राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी के अंदर मंथन का दौर जारी है। इस बीच सबसे बड़ी खबर निकलकर सामने आई है और वो यह कि अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच राज्यों, यूपी, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब के पीसीसी अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर की प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कहा है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर की प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कहा है, ताकि प्रदेश कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन किया जा सके।