नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में CBSE के बाद अब CISCE बोर्ड ने भी परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है। इस बोर्ड के तहत होने वाली 10वीं (ICSE Board Exam 2021) और 12वीं (ISC Board Exam 2021) कक्षा की परीक्षा के लिए जून के पहले हफ्ते में फैसला लिया जाएगा।
CISCE बोर्ड की 10वीं (ICSE Board Exam 2021) और 12वीं (ISC Board Exam 2021) परीक्षा 4 मई से शुरू होनी थीं. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इन्हें स्थगित करने के अलावा बोर्ड के पास दूसरा विकल्प नहीं था।