देहरादून 26 नवम्बर, आज शुक्रवार को कोतवाली पटेलनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली, देहरादून के विभिन्न स्थानों में बेचने हेतु लायी गई नशीली दवाई 1040 कैप्सूल स्पास्मो प्रोक्सीवॉन प्लस एनआरएक्स व 20 डाइज़ेपाम इन्जेक्शन 2ml के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आजकल राजधानी दून में नशे का बढ़ते प्रचलन को देखते हुए डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में एसपी सिटी सरिता डोबाल व एएसपी/ सीओ सदर हिमांशु वर्मा के देखरेख में कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया।
जिस के क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए आज 26 नवम्बर की प्रातः एक व्यक्ति नत्थुराम पुत्र सन्तुराम निवासी रतनपुर नयागांव थाना पटेलनगर देहरादून को गणेशपुर पुल शिमला बाईपास रोड देहरादून से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 1040 कैप्सूल स्पास्मो प्रोक्सीवॉन प्लस एनआरएक्स व 20 डाइज़ेपाम इन्जेक्शन 2ml बरामद हई । पूछताछ करने पर अभियुक्त नत्थुराम द्वारा बताया गया कि वह छुटमलपुर से नशीली दवाईयाँ बेचने के लिए लाया है जहाँ उसे उक्त नशीली दवाईयाँ काफी कीमत पर उपलब्ध हो जाती है जिसे वह थोडी-थोडी मात्रा मे नशे के आदि लोगो को अच्छी कीमत मे बेचता है जिससे उसकी अच्छी कमाई हो जाती है । अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेलनगर में मुकदमा संख्या -624/2021 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । अभियुक्त को आज समय से न्यायलय मे पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त नत्थुराम पुत्र सन्तुराम निवासी रतनपुर नयागांव थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र- 61 वर्ष। अभियुक्त नत्थुराम से बरामद नशे की खेप में नशीले कैप्सूल -1040 स्पास्मो प्रोक्सीवॉन प्लस एनआरएक्स और 20 डाइज़ेपाम इन्जेक्शन 2ml थे।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई अमित कुमार, चौकी प्रभारी नयागांव कोतवाली पटेलनगर, कॉन्स्टेबल चतुर सिंह और कॉन्स्टेबल प्रदीप सिंह, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।