- कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कोरोना संक्रमित होने के बाद की अपील, संपर्क में आए लोग जरूर कराएं कोविड टेस्ट
- कल ही मंत्री सौरभ बहुगुणा घंटाघर, देहरादून में स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा समेत कई गणमान्य लोगों और विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों के साथ रहे
देहरादून, कैबिनेट मंत्री व सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट अपलोड कर स्वयं इसकी पुष्टि करते हुए अपने सम्पर्क में आये लोगों से खुद को आइसोलेट करने और स्वयं की कोरोना जांच कराने की अपील भी की है।
बताते चलें उत्तराखंड सरकार में मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि साथियों, आपको सूचित करना चाहता हूं कि कल रात तबियत खराब होने के बाद आज सुबह मैंने अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया। जिसकी रिपोर्ट शाम को आई है जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। फिलहाल तबीयत ठीक है। डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी नियमों का उचित रूप से पालन कर रहा हूं। मै अपने डिफेन्स कॉलोनी स्थित आवास पर आइसोलेट हूँ, आप सबसे अपील करता हूं कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना कोविड टेस्ट जरूर करा लें और अपना ध्यान रखें।
ज्ञात हो कल ही कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने घंटाघर, देहरादून में स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, केबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, मेयर सुनील उनियाल गामा के साथ मौजूद थे और उसके बाद विधानसभा स्थित सभा कक्ष में दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्बधित अधिकारियो के साथ की थी इसके चलते उनसे कल मिलने वालों में हड़कंप मच गया है।