देहरादून, उत्तराखंड आम आदमी पार्टी को एक बार एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष दीपक बाली ने अपने पद व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। आज शाम ट्वीटर पर जारी किए पत्र ने पार्टी हाईकमान को संबोधित पत्र में लिखा है कि वह आम आदमी पार्टी में असहज महसूस कर रहे हैं लिहाजा वह पार्टी और पद से निवृत्त हो रहे हैं।
ज्ञात हो अभी हाल ही में विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल द्वारा इस्तीफा देने के बाद अप्रैल के अंत में काशीपुर के दीपक बाली को आम आदमी पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। लगभग डेढ़ महीने से भी कम समय के अंदर बाली ने इस तरह इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी तमाम कोशिशों के वावजूद खुद को स्थापित नहीं कर पा रही है अभी हाल ही में इनके अलावा आम आदमी पार्टी में विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर कई लोगों ने नाराजगी जता पार्टी से किनारा कर लिया था। उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में मिली भारी हार के बाद से ही पार्टी संगठन के लिए परेशानी खड़ी हो गई थी। बताया जा रहा है कि दीपक बाली भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं ।