देहरादून, अभी- अभी एक लेटेस्ट अपडेट के अनुसार उत्तराखंड राज्य में मतदान प्रतिशत लगभग 65.1 % है। इस आँकड़े में पोलिंग पार्टियों के अभिलेखों से अंतिम मिलान के बाद कुछ परिवर्तन भी हो सकता है। शाम 6 बजे तक चले उत्त्तराखण्ड विधानसभा की 70 सीटों के लिए हुए चुनाव मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि मतदान में लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। मतदान सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक चला। दिन भर 10 घंटे चले इस मतदान में लगभग 62.5 प्रतिशत मतदाताओं ने 632 उम्मीदवारों की किस्मत लॉक कर दी। मतगणना 10 मार्च को होगी। आज सोमवार को हुए मतदान के दौरान अब तक गड़बड़ी की कोई घटना सामने नही आई।
उत्तराखण्ड में सुबह से ही मौसम साफ रहा। दिन चढ़ते ही मतदान में तेजी आई और मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लग गयी। सुबह 11 बजे तक 18.97 प्रतिशत मतदान हो चुका था। 1 बजे 35.21 प्रतिशत मतदाता ईवीएम का बटन दबा चुके थे। 3 बजे तक 49.24 व 5 बजे तक 59.37 मतदान हो चुका था। चुनाव मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा शाम को जारी प्रेस विज्ञप्ति में उस समय तक का मतदान का 62.5 प्रतिशत बताया था लेकिन अभी आ रही जानकारी के अनुसार मतदान प्रतिशत लगभग 65.1 आ रहा है। कहा जा रहा है कि इस आँकड़े में पोलिंग पार्टियों के अभिलेखों से अंतिम मिलान के बाद कुछ परिवर्तन भी हो सकता है।