देहरादून/विकासनगर, गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड के पूर्व महाप्रबंधक के खिलाफ विकासनगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि शर्मा ने वर्ष 2014 में खनन प्रभारी के पद पर रहते हुए निजी स्वार्थ के लिए निगम को करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये और टैक्स का नुकसान पहुंचाकर धोखाधड़ी की।
जीएमवीएन के कर्मचारी प्रदीप सिंह नेगी की ओर से विकासनगर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि राहुल शर्मा निवासी लेन नंबर दो, 14, इंदर बाबा मार्ग राजपुर रोड, देहरादून तत्कालीन महाप्रबंधक द्वारा वर्ष 2014 में खनन प्रभारी के पद पर रहते हुए निजी स्वार्थ के लिए निगम को 9,44,16,501 (नौ करोड़ चवालीस लाख सौलह हजार पांच सौ एक रुपए ) और टैक्स की हानि पहुंचाकर धोखाधड़ी की है।
विकासनगर कोतवाली ने तहरीर के आधार में आईपाीसी की धारा 420 आईपीसी के तहत राहुल शर्मा के खिलाफ मुकमदमा दर्ज कर लिया है।