9.2 C
Dehradun
Monday, December 23, 2024

ब्लाइंड हिट एंड रन केस – साइड मिरर के कवर तथा कांच के टुकड़ों से अभियुक्त तक पहुँची दून पुलिस

वाहन से टक्कर मारकर एक व्यक्ति की मृत्यु कारित करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रेमनगर : दिनांक 31-01-2024 को वादी राजेश कुमार पुत्र कुंवर पाल निवासी सुद्धोवाला प्रेमनगर देहरादून के दाखिला प्रार्थना पत्र बावत अज्ञात सिलवर ग्रे रंग कार चालक द्वारा अपने वाहन कार को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए वादी के छोटे भाई वतन सिंह पुत्र कुंवर पाल निवासी गुरुनानक एन्कलेव सुद्धोवाला प्रेमनगर देहरादून (जो जोमेटो में डिलिवरी का कार्य करता था) की मो0सा0 न0 UK07FK-4229 पर टक्कर मारकर वादी के भाई वतन सिंह की मृत्यु कारित करना के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0- 15/2024 धारा 279/304ए भादवि बनाम- अज्ञात पंजीकृत हुआ, जिसकी विवेचना उ0नि0 नरेन्द्र सिंह के सुपुर्द की गयी।

घटनास्थल के निरीक्षण में पुलिस को दुर्घटना कारित करने वाले वाहन के साइड मिरर का कवर तथा टूटे हुए काँच के टुकड़े प्राप्त हुए, जिसके संबंध में कार शोरूम व स्थानीय मैकेनिकों से जानकारी करने पर उक्त साइड मिरर का टूटा शीशा व कवर बलैनो कार का होना ज्ञात हुआ, जिस पर पुलिस द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरो की मदद से अज्ञात वाहन के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो घटनास्थल के पास एक सीसीटीवी फुटेज में एक नई बलेनो कार A/F नंबर प्लेट की जाती हुई दिखाई दी, परंतु आगे के सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर उक्त कार के संबंध में कोई खास जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा देहरादून व आस-पास के क्षेत्रों के सभी कार शोरूम्स में जाकर पिछले दो माह के दौरान खरीदी गई बलेनो कारो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई, तथा उक्त सभी कारो का भौतिक रूप से सत्यापन किया गया।

सत्यापन के दौरान पुलिस टीम को कोटरा संतूर क्षेत्र में किराये पर रहने वाले अरूण कुमार पुत्र रविन्दर कुमार उम्र-37 वर्ष, निवासी- ग्राम- युसुफखेड़ी तलबपुर, थाना बेहट, जिला सहारनपुर, उ0प्र0 की नई बोलेनो कार का साइड मिरर बदला हुआ मिला, जिसके संबंध में जानकारी करने पर कार स्वामी को स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया।

सर्विलांस के माध्यम से कार स्वामी के घटना के दिन की लोकेशन के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर घटना के समय उक्त व्यक्ति की लोकेशन घटनास्थल के आसपास होनी ज्ञात हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त अरुण कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया।

नाम- पता अभियुक्त :-

अरूण कुमार पुत्र रविन्दर कुमार उम्र-37 वर्ष, निवासी- ग्राम- युसुफखेड़ी, तलबपुर, थाना बेहट, जिला सहारनपुर, उ0प्र0

पुलिस टीम

1- उ0नि0 नरेन्द्र सिंह
2- का0 विजय कुमार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!