देहरादून 5 जुलाई, उत्तराखंड में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ सुखबीर सिंह संधू को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की तरफ यह आदेश जारी किया गया है। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधू को सोमवार को उनके मूल कैडर में वापस भेजने के लिए रिलीव किया था। केंद्रीय मंत्रिमण्डल की नियुक्ति समिति के सचिव श्रीनिवास आर रतिकिथाला ने इससे संबंधित आदेश जारी किए। उन्होंने अपने आदेश में बताया है कि एनएचएआई के चेयरमैन और आईएएस अधिकारी डॉ एसएस संधू को उनके मूल कैडर में वापस भेजा जा रहा है।2019 में उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण का जिम्मा सौंपा गया था। नेतृत्व परिवर्तन के साथ ही अफसरशाही में हलचल शुरू हो गई है। नौकरशाही में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। शासन स्तर पर और भी फ़ेरबदल देखने को मिल सकते हैं। सचिवों के विभागों में भी बदलाव हो सकता है।
बता दें कि डॉ एस.एस संधू ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में कई महत्पूर्ण पदों पर कार्य किया है। इसके साथ ही संधू ने केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण पदों जिम्मेदारियां सँभालते रहे हैं। केंद्र सरकार में वह हायर एजुकेशन, टेक्निकल एजुकेशन विभागों में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर तैनात रहे हैं। संधु को विषय के जानकारी और सख्त मिजाज अधिकारी के तौर पर भी जाना जाता है।