- पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के सीएम , बीजेपी के 2 बार के खटीमा से विधायक है धामी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है
देहरादून। 3 जुलाई, उत्तराखण्ड के सीमान्त जिला पिथौरागढ के ग्राम सभा टुण्डी के निवासी, तहसील डीडी हाट में 16 सितंबर 1975 को सैनिक परिवार में जन्मे पुत्र पुष्कर सिंह धामी ने आर्थिक आभाव में जीवन यापन कर सरकारी स्कूलों से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की। तीन बहनों के अकेले भाई पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह बखूबी किया। पुष्कर सिंह धामी ने स्नातकोत्तर के बाद मानव संसाधन प्रबंधन और औद्योगिक संबंध के मास्टर डिग्री प्राप्त की है।
सन् 1990 से 1999 तक जिले से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न पदों में रहकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कार्य किया है। इसी दौरान अलग-अलग दायित्वों के साथ-साथ प्रदेश मंत्री के तौर पर लखनऊ में हुये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन में संयोजक एवं संचालन कर प्रमुख भूमिका निभाई। उत्तराखण्ड राज्य गठन के उपरान्त पूर्व मुख्यमंत्री के साथ एक अनुभवी सलाहकार के रूप में 2002 तक कार्य किया। वह दो बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे। सन 2002 से 2008 तक छः वर्षो तक लगातार पूरे प्रदेश में जगह-जगह भ्रमण कर युवा बेरोजगार को संगठित करके अनेकों विशाल रैलियां एवं सम्मेलन आयोजित किये गये।
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल सरकार से स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत आरक्षण राज्य के उद्योगों में दिलाने के लिए 11 जनवरी 2005 को प्रदेश के युवाओं को जोड़कर विधान सभा का घेराव हेतु एक ऐतिहासिक रैली आयोजित की गयी जिसे युवा शक्ति प्रदर्शन के रूप में उदाहरण स्वरूप आज भी याद किया जाता है।कुशल नेतृत्व क्षमता तथा शैक्षिणिक एवं व्यावसायिक योग्यता के कारण पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में वर्ष 2010 से 2012 तक शहरी विकास अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष बने