देहरादून, उत्तराखंड शासन ने अब बड़ा निर्णय लेते हुए आज राजधानी देहरादून के एसएसपी को बदल दिया, दिलीप सिंह कुंवर को एसएसपी देहरादून की जिम्मेदारी दी गई और अब इसके बाद देहरादून के डीएम को भी हटा दिया है। अब देहरादून में डीएम की जिम्मेदारी सोनिका को सौंपी गई है। सोनिका टिहरी की डीएम रह चुकी हैं। देहरादून के निवर्तमान डीएम आर राजेश कुमार को बाध्य प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। उल्लेखनीय है कि सोनिका का नाम पिछले लंबे समय से देहरादून के डीएम के लिए चल रहा रहा। सरकार ने सोनिका को कुछ समय पहले स्मार्ट सिटी का सीईओ भी बना दिया था।