देहरादून, भाजपा के लिए कोटद्वार और डोईवाला समेत अपनी 11 प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट जारी करने में उहपोह की स्थिति बनी हुई है। जहां एक ओर डोईवाला से दिग्गज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐन वक्त पर चुनाव लड़ने से मना कर दिया वहीँ दूसरी और हरक सिंह रावत के पार्टी छोड़ने के बाद कोटद्वार में भी असमंजस की स्थिति है। हालाँकि हरक सिंह पहले ही वहां से चुनाव लड़ने को मना कर चुके थे और केदारनाथ से चुनाव लड़ना चाह रहे थे। भाजपा के पास कुछ नए युवा नामों समेत कई नेता हैं जो यहाँ से टिकट मांग रहे हैं परन्तु इन सैन्यबहुल दोनों महत्वपूर्ण सीटों पर वह ऐसे प्रयोग से बचना चाह रही है और किसी सेना से जुड़े परिवार या व्यक्ति को ही टिकट देना चाह रही है। सूत्रों की माने तो पार्टी अभी कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई रिटायर्ड कर्नल विजय रावत को इन दोनों सीट में से एक सीट से लड़ा सकती है परंतु कहा जा रहा है विजय रावत अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हो रहे हैं इससे विधानसभा चुनाव प्रत्याशी तय करने पर असमंजस पैदा हो गया है। हालाँकि शनिवार को दून में पत्रकारों से कर्नल रावत ने कहा था कि वह राजनीति में रहकर राज्य की सेवा करना चाहते हैं।

उधर कहा यह भी जा रहा है कि दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत की दो बेटियां हैं, जिनमें से बड़ी शादीशुदा बेटी कृतिका मुंबई में रहती हैं। जबकि छोटी बेटी तारिणी दिल्ली हाईकोर्ट में बतौर वकील प्रैक्टिस कर रही हैं। पार्टी की अब इन सीटों से जनरल रावत की दो बेटियों में से किसी एक बेटी को चुनाव लड़ाने की कोशिश है, पार्टी के कुछ सूत्रों का कहना है कि उन्हें कोटद्वार से मैदान में उतारा जा सकता है। जबकि कई अन्य उन्हें डोईवाला से मैदान में उतारने की बात कर रहे हैं। कर्नल विजय रावत और बेटियों में से किसी की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रक्षा राजयमंत्री अजय भट्ट समेत पार्टी के नेताओं की उनके परिजनों से बात भी हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि यदि जनरल रावत की बेटी चुनाव लड़ने को राजी होती हैं तो फिर इनमे से एक को ही टिकट दिया जा सकता है। इस पर कर्नल विजय रावत ने इस सन्दर्भ में कुछ भी कहने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वे फ़िलहाल अभी इस संदर्भ में बात करने की स्थिति में नहीं हैं।
जनरल बिपिन रावत की बड़ी बेटी कृतिका व छोटी बेटी तारिणी अपनी माँ के साथ (दाएं से बाएं)




