देहरदून 19 जनवरी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में गोरखपुर के सांसद एवं भोजपुरी व हिन्दी फिल्म स्टार रवि किशन ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने विभिन्न समसामयिक विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की।
बताते चलें रवि किशन का पूरा नाम रवि किशन शुक्ला है जो एक मूलरूप से भोजपुरी अभिनेता हैं, वो हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में काम करते हैं। 2019 के लोकसभा चुनावों से उन्होंने राजनीति में कदम रखा है और फ़िलहाल वह गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं। रवि किशन को हिंदी सिनेमा में पहचान कलर्स के रियलिटी शो बिग-बॉस सीजन 6 से मिली थी, वह इस शो में प्रतिभागी की तौर पर नजर आये थे। रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के अलावा भोजपुरी सीरियल्स भी होस्ट करते हैं। जिसमे ज़ी टीवी के ‘एक से बढ़कर एक जलवे सितारों के’ और ‘बाथरूम सिंगर’ शामिल हैं।
रवि किशन के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी फैमिली के बारे में लोगों को कम ही पता है। रवि किशन की पत्नी का नाम प्रीति है। बता दें कि रवि किशन चार बच्चों के पिता हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम रीवा है। इनके अलावा उनकी दो बेटियां तनिष्क व इशिता और एक बेटा सक्षम भी है।