11.7 C
Dehradun
Thursday, January 29, 2026


spot_img

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता एवं सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने थामा भाजपा का दामन

देहरादून– पार्टी मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस समेत विभिन्न पार्टियों से शामिल ढ़ाई हजार से अधिक राजनैतिक कार्यकर्ताओं का माला एवं पटका पहना कर स्वागत किया गया । जिसमे पूर्व विधायक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ बड़ी सांख में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, उपप्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, प्रधान के अतिरिक्त कांग्रेस व अन्य पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे । प्रदेश अध्यक्ष भट्ट और सीएम प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित कैबिनेट मंत्री जोशी ने पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेंद्र रावत, केदारनाथ से कुलदीप रावत, राजेंद्र कंडारी, देवप्रयाग पंचायत अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल, प्रमुख जयपाल पंवार, रुद्रप्रयाग जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी के साथ पुरोला, घनसाली, टिहरी, देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ के हजारों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई । इस दौरान सभी नवांगुत सदस्यों ने पीएम मोदी, सीएम धामी, प्रदेश अध्यक्ष भट्ट और पार्टी के जयकारों के बीच आतिशबाजी और ढोल बाजों के साथ जमकर जश्न मनाया ।

प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा क सभी पार्टी के मिशन में जुट जाए और पार्टी के संरक्षक होने के नाते वह सबके सम्मान एवं भावनाओं का ख्याल रखेंगे। आज पीएम मोदी के विजन में देश और मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन में राज्य विकास की नई गाथाएं लिख रहा है । दुनिया में भारत की साख चरम पर है और देश में उत्तराखंड तेजी से बढ़ते प्रदेश के रूप ने उभर रहा है । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही एक सप्ताह बाद इससे भी बड़ी संख्या मे पार्टी सदस्यता कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है ।

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के शानदार कार्यों के कारण हम प्रदेश की सभी 5 लोकसभा सीटें भी पिछली बार से दुगने मतों से जीतने वाले हैं ।
इस दौरान राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा परिवारवाद की नही, परिवार भाव से चलने वाली पार्टी हैं, लिहाजा सभी लोगों का संगठन में परिवार के सदस्यों को तरह ध्यान रखा जाएगा
पार्टी की सदस्यता लेने वालों में कोटद्वार से पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत के साथ प्रेम रावत, नरेंद्र गोसाई, डॉक्टर महावीर, ओमप्रकाश, गंभीर सिंह नेगी, सागर बडोला, सुभाष ममगाई, कमल थापा, अंकुर भंडारी, बृजमोहन, प्रमुख रूप से शामिल रहे। इसके अतिरिक्त राजकुमार के नेतृत्व में पुरोला से बलदेव असवाल, प्रदीप रावत, प्रताप रावत, सुरेश राणा, राजेंद्र सिंह रावत, सुरेंद्र, वीरेंद्र कंडवाल, अनिल पवार, मनमोहन, जगमोहन, दशरथ पवार, भूपेंद्र रावत मंत्री प्रसाद नौटियाल प्रीतम सिंह पवार राकेश कुमार हुकुम सिंह समेत 107 विभिन्न पार्टियों के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।

इसी तरह देवप्रयाग से जयपाल पवार, प्रताप रावत, रिंकु बिष्ट, रंजन रतूड़ी, हवलदार सिंह पोखरियाल, राम सिंह, विनोद रावत, जयवीर राणा, सोहन सिंह भंडारी, सुनील, राजेश पयाल, धनंजय ज्याडा, रघुवर सिंह रावत, पुरुषोत्तम डंगवाल, सूबेदार विक्रम सिंह राणा, गुलाब सिंह नेगी, चंद्रकांत रावत ने भाजपा ज्वाइन की । वही पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी के पुत्र राजीव कंडारी के साथ पार्टी में शामिल होने वालों में डॉ गोपाल दत्त, यशवंत गोसाई, सुरजन सिंह राणा, श्रीमती शैली नेगी, वीरेंद्र सिंह रावत, श्रीमती ममता देवी, श्रीमती विजयलक्ष्मी देवी, मनबर सिंह रावत, गणेश गोसाई, दयाल सिंह रावत, किशोर रौथान, संदीप रावत, विपिन रौथान प्रमुख रहे । रुद्रप्रयाग से जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी के साथ केशव तिवाड़ी, शैलेंद्र कोतवाल कोटवाल, महेश चंद्र, सुनील शुक्ला, विशाल रावत, लोकेश शुक्ला, आशुतोष, टिहरी से निर्मल उनियाल, मुकेश राणा, सूरज रतूड़ी, प्रशांत जोशी, प्रकाश चंद, संदीप डंगवाल, धनपाल नेगी, उत्तम सिंह, गोविंद लाल, भगत राम, विक्रम सिंह नेगी, राजेंद्र नेगी, दरबान सिंह बिष्ट, विजय राणा समेत बड़ी संख्या पार्टी में शामिल होने वालों की रही ।

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में विधायक शक्तिलाल शाह, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, श्रीमती नीरू देवी, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, दायित्वधारी राजकुमार समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!