देहरादून, आज राजपुर रोड स्थित मयूर बजाज के प्रांगण में बजाज ऑटो की नई बाइक Pulsar N250 और Pulsar F250 का अनावरण किया गया। यह दोनों बाइक NAKED एंड FAIRING में उपलब्ध है। इसमें 250 CC का इंजन होने के साथ ही 24 bhp की दमदार पावर दी गई है। इसमें बजाज की विश्वविख्यात Technology DTS-i का उपयोग किया गया है। साथ ही 5 स्पीड गियर LED PROJECTOR LAMP, OIL COOLED ENGINE , SINGLE CHANNEL ABS का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आकर्षित करने वाला खूबसूरत डिजाइन दिया गया है यह दोनों मोटरसाइकिल दो रंगों Red-Green में उपलब्ध है । इसका Exshowroom Price N250 139699, F250 141498 रखा गया है ।
इस विशेष अवसर पर बजाज ऑटो की एरिया सेल्स मैनेजर हिमांशु उप्रेती एवं मयूर ऑटो के निदेशक संदीप पाल अग्रवाल ने दोनों बाइकों का अनावरण किया तथा उपस्थित ग्राहकों को बताया कि इस बाइक Pulsar N250 और Pulsar F250 में मिलता है दमदार इंजन, देखें इस बाइक को युवा आखिर क्यों करते हैं इतना पसंद Bajaj ने अपनी नई Pulsar 250 के दोनों मॉडल को एकदम नया लुक दिया है। इन बाइक्स को री-डिजाइन किया गया है। Bajaj Pulsar 250, DTS-i 4 स्ट्रोक ऑयल कूल्ड इंजन से ऑपरेट होती है। यह बाइक युवाओं में बहुत लोकप्रिय होगी एवं बिक्री का नया कीर्तिमान स्थापित करेगी । इस मौके पर मयूर ऑटो के सेल्स मैनेजर सुमित उनियाल, जनार्दन उनियाल ,राजकुमार पाल एवं सुशील सती मौजूद रहे।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें https://photos.app.goo.gl/CJp6wPXFenyuMjg49