देहरादून, आयुबेर्दिक डाॅक्टरों को शैल्य चिकित्सा की अनुमति मिलने के बाद एलोपैथी के डाॅक्टर इसका लगातार विरोध कर रहें हैं। जिसके विरोध में उत्तराखंड मेडिकल एसोसिएसन के डाॅक्टरों ने 11 दिसंम्बर को ओपीडी बंद रखने का ऐलान किया है। वही आयुर्बेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार जोशी ने आयुर्बेदिक के तीनों परिसरों में दिनभर ओपीडी खुला रखने के साथ साथ सचल चिकित्सा दल एम्बुलेंस के साथ सक्रिय रखने का निदेश दिया हैं।ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की परेसानियों का सामना ना करना पडे़। कुलपति ने एलोपैथी कि डाॅक्टरों का ओपीडी बंद करने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया