- उत्तररखण्ड में चुनाव मतगणना के शुरुआती चनावी रुझानों में कांग्रेस बीजेपी में बराबर की टक्कर
- यूपी में भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर शुरुआती चनावी रुझानों में बीजेपी सपा से आगे
देहरादून, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है, रुझानों में तेजी से तस्वीरें बदलती हुई दिख रही हैं। उत्तराखंड, यूपी समेत अलग-अलग राज्यों में नतीजों के कारण सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उत्त्तराखण्ड में विधानसभा की 70 सीट के लिए मतगणना शुरू हो गयी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं। कुल 166325 डाक मतपत्र में से 107314 मतपत्र चुनाव आयोग तक पहुंचे। इन मतों की गिनती के बाद EVM के मतों की गिनती होगी। प्रदेश के 13 जिला मुख्यालयों में मतों की गिनती की जा रही है।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट results. eci. gov. in पर उत्तराखंड मतगणना के ताजे रुझान देख सकते हैं।
पोस्टल बैलेट एक नजर में- घर से वोट – 16858,सर्विस वोटर – 94471,चुनावकर्मी – 58048
विधानसभा सीट-70,कुल उम्मीदवार- 632,कुल मतदान- 65.37
कुल मत- 82.66 लाख, कुल मत पड़े -5342462 पुरुष.-62.60%, महिला-म.-67.20%
चुनावी रुझान व नतीजों के लिए नीचे क्लिक करें




