दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। डीयू ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) छात्रों के लिए वित्तीय सहायता योजना शुरू की है। इसकी घोषणा डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर कार्यालय ने की है।
इच्छुक उम्मीदवार 10 जनवरी, 2024 तक अपने संबंधित विभागों, संस्थानों या केंद्रों पर आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जमा कर सकते हैं। इसमें निर्धारित कैटगरी एक की स्थिति में फीस में 100 फीसदी और कैटेगरी दो के मामले में अधिकतम 50 फीसदी की छूट पा सकते हैं। हालांकि, छात्र-छात्राओं को एग्जाम और हॉस्टल फीस भरनी ही होगी।
इसमें उन छात्रों पर शुल्क माफी योजना लागू है, जो डीयू के पूर्णकालिक पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है। जिन उम्मीदवारों की पारिवारिक वार्षिक आय चार लाख रुपये से कम है, उन्हें शुल्क में 100 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी, जबकि जिन छात्रों की पारिवारिक आय चार लाख रुपये से आठ लाख रुपये के बीच है, उन्हें योजना के तहत 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। पिछले परीक्षा पत्रों के बकाया वाले उम्मीदवार स्कीम के लिए पात्र नहीं हैं। वहीं, बीटेक व पांच वर्षीय कोर्स के लिए यह लागू नहीं है।
इन दस्तावेज की होगी जरूरत
- पिछले वित्तीय वर्ष केलिए वार्षिक पारिवारिक आय प्रमाण पत्र।
- माता-पिता के आईटीआर की प्रति यदि जहां भी लागू हो।
- पिछली परीक्षा उत्तीर्ण की मार्कशीट की प्रतियां।
- डिग्री व स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में वास्तविक छात्र प्रमाण पत्र की प्रति।
- अलग-अलग मदों में अलग-अलग राशि का उल्लेख करते हुए शुल्क रसीद की प्रति।