देहरादून। देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया फारेस्ट स्पोर्ट्स मीट 2025 में उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित “Rhythms of Roots – Beats of Uttarakhand” कार्यक्रम में जागर सम्राट प्रीतम भर्तवाण एवं जय बडोनी ने प्रस्तुति दी। उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के जीवंत धरोवर प्रीतम भर्तवाण की मंत्रमुग्ध कर देने वाली जागर प्रस्तुति तथा युवा ऊर्जा से भरपूर जय बडोनी की शानदार परफॉर्मेंस से देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए वन विभाग में कार्यरत खिलाड़ियों में हमारी संस्कृति के प्रति उत्साह और जिज्ञासा स्वाभाविक रूप से बढ़ी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा की ऐसे कार्यक्रम न केवल स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि देशभर में हमारी लोक-संस्कृति का गौरव भी बढ़ाते हैं। ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट जैसे राष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड की संस्कृति का प्रदर्शन होना हम सभी के लिए गर्व का विषय है।



