बड़कोट/उत्तरकाशी।स्थानीय प्रशासन ने राना गांव में आपदा प्रभावित ग्रामीणों को अहेतुक राशि के चेक वितरित किये!तथा नारायण पूरी, बीप में खाद्य सामग्री के किट वितरित किये!
हर्षिल-धराली आपदा के बाद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के जलमग्न हुए हिस्से को बहाल करने का कार्य निरन्तर गतिमान है।
जलमग्न हुए हिस्से से जल की निकासी को व्यवस्थित कर मार्ग निर्माण कार्य करने के लिए ह्यूम पाइप भी मौके पर पहुंचाएं जा चुके हैं साथ ही मार्ग के दूसरे छोर पर भी एक एस्केलेटर और एक जेसीबी के द्वारा कार्य जारी है।जनपद की बड़कोट तहसील के रानाचट्टी में गदेरे के बढ़ने के कारण कुछ घरों में पानी और मलबा भर गया था।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों पर आज मलबा और जल भराव से प्रभावित हुए 10 परिवारों को राहत राशि(अहेतुक) एवं 02 परिवारों को आवासीय क्षति(गृह अनुदान) के चैक वितरित किए गए! बड़कोट तहसील में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जंगलचट्टी में भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही बाधित हो गईं थी जिसे सुचारू किए जाने के प्रयास जारी हैं। मार्ग अवरुद्ध होने के दृष्टिगत आज प्रशासन की टीम द्वारा नारायणपुरी(बीफ) में राशन कीट्स का वितरण किया गया।हर्षिल-धराली आपदा के बाद प्रभावित हुए जन जीवन को वापिस पटरी पर लाने हेतु प्रशासन द्वारा प्रयास निरंतर जारी है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों पर प्रभावित हुए इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत आज आईटीबीपी और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा डबरानी, झाला और मुखवा में सचल एवं सामान्य स्वास्थ्य राहत कैंप लगाए गए। जिनमें कुल 52 लोगों की जांच और परीक्षण कर प्राथमिक उपचार किया गया।