बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई एवं विधायक सुरेश गढ़िया ने ग्राम हड़बाड़ एवं पाँकड़ का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा प्रभावित परिवारों से भेंट की। भूमि धंसाव और भूस्खलन से प्रभावित सात परिवारों को विद्यालय व आंगनबाड़ी परिसर में सुरक्षित स्थानांतरित किया गया है। प्रभावितों को तिरपाल, राशन व अन्य सामग्री के साथ अब तक रूपए 1,30,000 की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। जिलाधिकारी ने विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। बीएसएनएल को संचार सेवा बहाल करने, जल संस्थान को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने, लोक निर्माण विभाग को मार्ग खोलने तथा स्वास्थ्य विभाग को नियमित शिविर लगाने के आदेश दिए गए।
ग्राम पाँकड़ में दरारों व भूधंसाव से क्षतिग्रस्त मकानों का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ जिलाधिकारी ने प्रभावितों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समन्वय से कार्य कर रहे हैं और किसी भी परिवार को असुविधा नहीं होने दी जाएगी।