- नाबालिक के अपहरणकर्ता को पहुंचाया सलाखों के पीछे
- नाबालिक से दुष्कर्म कर वेश्यावृति कराने का था आरोप
- अन्य आरोपियों की तलाश जारी
- आरोपी के चंगुल से अपहृता को कराया आजाद
हरिद्वार 20 जनवरी, रुड़की निवासी महिला शिकायतकर्ता द्वारा बीती 18 जनवरी को उनकी नाबालिक पुत्री का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म कर डरा धमकाकर वेश्यावृत्ति कराने तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृत नाबालिक को सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता को दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त किसना उर्फ जुडी पुत्र बॉबी निवासी हरेटी थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर यूपी उम्र 20 वर्ष।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रेखा पाल, हेड कॉन्स्टेबल इसरार अली, कॉन्स्टेबल विनोद और कांस्टेबल चेतन।