देहरादून 19 अक्तूबर, नेताजी संघर्ष समिति द्वारा 5/10 मालवीय रोड माता मन्दिर मे (निकट हिन्दू नेशनल स्कूल) आज देहली से आये उस्ताद आशिक अली खाँ ट्रस्ट रज़ि के अध्यक्ष उस्ताद अशरफ अली खान सहाब का फूल मालाओं से स्वागत किया गया उसके बाद अशरफ अली खान सहाब ने प्रेस वार्ता की जिसमे उन्होने कहा कि नेताजी संघर्ष समिति ने उनको बड़ा प्रेम और सम्मान दिया वह समिति के बड़े आभारी हें
आगे उन्होने कहा कि हम देहली मे आशिक अली खाँ ट्रस्ट की तरफ से लोगों को भरतीय सँगीत की तालीम फ्री देते हें हम चाहते हें कि हमारी युवा पीड़ी को उत्तराखण्ड देव भूमि हिन्दुस्तानी सँगीत से प्रेम व लगाओ बड़े पाश्चात्य सँस्कृति व सँगीत दे हट कर अपने देश की गायकी,सुर,ताल,और रागों का ज्ञान हो हमारे देवता अवतारों ने डमरू,वीना,एक तारा,और बांसुरी के माध्यम से पूरे संसार मे सँगीत फेलाया प्रेम बाटा और लोगों को जोड़ा हमे उसी संस्कृति को थामे रहना चाहिये और आगे बड़ाना चाहिये
उन्होने कहा की हम आगामी समय मे जल्द देव भूमि उत्तराखण्ड मे भारतीय सँगीत की तालीम को आप सब के और शासन प्रशासन के सहयोग और प्रेम से जन जन तक फ्री सिखाने व पहचाने का काम करेंगे
उनके बारे ने सवाल पूछे जाने पर उन्होने अपने बारे मे जानकारी देते हुये बताया कि वह 21 साल से ट्रस्ट के माध्यम से गरीब विधार्थियों को फ्री शिक्षा दे रहें हें उनके सिखाये हुये विधार्थी आज देश मे कई बड़े मंचों पर दिखाई देते हें कई विधार्थियों का जिक्र करते हुये उन्होने बताया कि एक विधार्थी उनकी वसुन्धरा रतूड़ी देहरादून उतराखण्ड से हें जिन्हे पुरस्कृत व सम्मानित किया गया हे और एक विधार्थी तन्मय चतुर्वेदी लखनऊ से हें जो टीवी प्रोग्राम सारेगामा मे विनर रहे हें
पूछे जाने पर उन्होने बताया कि वह सँगीत के केराना घराने से हें जिसमे अब्दुल वहीद खाँ,पण्डित भीम सेन जोशी भारत रत्न,पण्डित राम नारायण पदम् श्री,शकूर खाँ सहाब पदम श्री,और मोहम्मद राफी सहाब आते हें
इस अवसर पर खान सहाब ने कुछ सुर और ताल की जानकरी स्वयं गा कर प्रस्तुत की
नेताजी संघर्ष समिति की तरफ से उनका स्वागत करने और प्रेस मे शामिल होने वालों मे ,अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता,आरिफ़ वारसी,राम सिंह प्रधान,प्रभात डंडरियाल,अरुण खरबणदा,मानोज सिन्घल,भारत शर्मा,अभिषेक,रवि किरण,आदि उपस्थित रहे