हरिद्वार, राजकीय अभिलेखों की चोरी में एक नाबालिग को संरक्षण में लेकर मय माल के कबाड़ी को किया गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक बीती 28 जुलाई 22 को थाना बहादराबाद में त्रिलोक चन्द पुत्र खेमचन्द निवासी ग्राम बडोली बडौत जिला बागपत उप्र हाल निवासी कार्यालय कृषि एव भूमि सरक्षण अधिकारी बहादराबाद हरिद्वार मय अजय गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता निवासी हाल कार्यालय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला बहादराबाद जनपद हरिद्वार तहरीर बाबत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कार्यालय से राजकीय दस्तावेज चुरा लिया गया है । इस संबंध में थाना हाजा में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक श्रीमती पूनम प्रजापति द्वारा संपादित की गई। दौराने विवेचना एक नाबालिक बालक को पुलिस संरक्षण में लेकर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा राजकीय अभिलेखो के बारे में बताया कि मेरे द्वारा उक्त दस्तावेज कबाडी को बेचे गये है जिसको साथ लेकर कबाडी के पास गये तो मौके से चुराये गये राजकीय दस्तावेज मौहम्मद शहजाद उपरोक्त से बरामद हुये है।
नाम पता अभियुक्तः-
1- मौहम्मद शहजाद पुत्र रमजान निवासी खुब्बनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
2- विधि विवादित किशोर ABC
अभियुक्त से बरामदगी –
1-एक प्लास्टिक के कट्टे मे राजकीय दस्तावेज
पुलिस टीम- एसआई पूनम प्रजापति, कॉन्स्टेबल अमित भट्ट और महिला कॉन्स्टेबल रेनू चौहान।