देहरादून 2 मार्च 23, बीती रात को 112 द्वारा सूचना दी गई जीएमएस रोड महादेव देवी के पास एक्सीडेंट हो गया है जिस पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत बिहार द्वारा चीता कर्म गणों को एवं रात्रिधिकारी को मौके पर भेजा गया जिस पर घायल सार्थक जैन उम्र 26 वर्ष को तत्काल आम जनता के सहयोग से महंत इंद्रेश अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया जहां पर दौराने उपचार घायल की मृत्यु हो गई ! प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया कि एक कार जो बल्लीवाला से जीएमएस रोड की तरफ तेज गति से जा रही थी महादेव डेरी के पास सड़क पार करते सार्थक जैन को टक्कर मार दी और कार सवार कार लेकर भाग गया मृतक का पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई । परिवार द्वारा दी गई तहरीर पर अंतर्गत धारा 279 /338/ 304 (A )आईपीसी बनाम अज्ञात वाहन चालक अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है घटना में प्रयुक्त कार को सीसीटीवी की मदद से तलाश किया जा रहा है।