23.3 C
Dehradun
Monday, September 8, 2025
Advertisement
spot_img

केवि आईएमए मे 54वीं केवि.एस.संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

  • पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईएमए में केवि.स.संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
  • कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल द्वारा किया गया था 

देहरादून 25 अप्रैल, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईएमए, देहरादून में दिनांक 23अप्रैल 2025 से 25अप्रैल2025 तक तीन दिवसीय 54वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत सरल एवं सादगीपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। यह आयोजन राष्ट्रीय शोक एवं संवेदना की छाया में, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सम्पन्न किया गया। पीएम श्री केवि.भा.सै.अका. में योग, रस्सीकूद (बालिका वर्ग – अंडर 14, 17, 19) ,फुटबॉल (बालिका वर्ग – U 14,17) की संभागीय प्रतियोगिता का आयोजन का किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल द्वारा संभागीय ध्वजारोहण करके किया गया एवं स्थानीय विधायक सविता कपूर ने शांति के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़कर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया गया।

पीएम श्री केवि आईएमए, देहरादून में दिनांक 23 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हुई 54 वीं संभागीय योग एवं रस्सीकूद प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) का समापन आज 25 अप्रैल 2025 को हुआ।

तीन दिवसीय इस आयोजन में प्रतिभागी छात्राओं ने न केवल अपने कौशल और दक्षता का प्रदर्शन किया, अपितु उन्होंने आत्मानुशासन, साहस और सहयोग की अद्भुत मिसाल भी प्रस्तुत की।

समापन दिवस पर प्राचार्य माम चन्द द्वारा योग की अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को मैडल पहनाकर सम्मानित किया । इसी प्रकार रस्सीकूद प्रतियोगिता के अंडर-17 एवं अंडर-19 वर्ग की विजेता बालिकाओं को भी प्रशस्ति के प्रतीकस्वरूप मैडल प्रदान किए। इस अवसर पर प्राचार्य ने संबोधित करते हुए कहा , “हर खिलाड़ी अपने भीतर एक विजेता लेकर चलता है। यह मंच आत्मविकास और आत्मनिर्माण का है।”

समारोह के समापन अवसर पर उप-प्राचार्य रमेश चन्द ने सभी सहभागी विद्यालयों, अनुरक्षकों, निर्णायकों तथा आयोजन समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि —”इस आयोजन की सफलता का श्रेय सभी के अनुशासन, सामूहिक सहयोग और सकारात्मक दृष्टिकोण को जाता है।”

इस आयोजन ने प्रतिभागियों को आत्मविश्वास, खेलभावना और नेतृत्व के गुणों से समृद्ध किया।
विद्यालय परिवार को आशा है कि यह प्रतियोगिता बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!