देहरादून, 19 फरवरी। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने राज्य भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कल 20 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में यूसीसी और कड़े भू कानून को लेकर विधानसभा पर हो रहे सत्याग्रह में शामिल होने के लिये देहरादून चलो का आवाहन किया। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि राज्य सरकार ने यूसीसी को लागू करके राज्य को थाईलैंड बनाने की कोशिश की है। यही नहीं भू कानून को लेकर सरकार द्वारा की जा रही कसरत को ढकोसला बताते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि इस पर कानून बनाने से पहले राज्य सरकार को आंदोलन कारियों और राजनीतिक दलों से बातचीत करने के लिए सर्वदलीय सर्वपक्षीय सम्मेलन करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है और विपक्ष के नेता यशपाल आर्य तक को सम्मानित ढंग से विधानसभा में अपना पक्ष रखने नहीं दिया जा रहा है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि आज समय आ गया कि कांग्रेसजन सड़कों पर आए और सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध करें। उन्होंने दिल्ली की बजट की तर्ज पर उत्तराखंड में भी सरकार द्वारा लोकलुभावन बजट के सपने दिखाए जाने की बात कही।