देहरादून 08 फरवरी, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में माननीय विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री, उत्तराखंड सरकार अरविन्द पाण्डे जी ने प्रदेश में खुलने वाले 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों (प्रत्येक विकासखंड में दो) के गढ़वाल मंडल के प्रधानाचार्यों और जिलों के शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की।

शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय जी ने इस बैठक के दौरान अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए चयन किये विद्यालयों और विद्यालयों के लिए संसाधनों तथा अन्य सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा एवं वार्ता की।

मंत्री जी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं उन्नयन हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता सहित कहा कि देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित यह ‘190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय’ आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ किये जायेंगे।राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में आयोजित इस बैठक मे शिक्षा निदेशक आर के कुंवर एडी महावीर सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।




