10.7 C
Dehradun
Wednesday, December 11, 2024

16 अक्टूबर से आयोजित होंगी भारतीय नौसेना नौकायन चैंपियनशिप

देहरादून 15 अक्टूबर। भारतीय नौसेना की सबसे प्रतीक्षित और सबसे बड़ी नौकायन रेगाटा, भारतीय नौसेना सेलिंग चैंपियनशिप (आईएनएससी) 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), एझिमाला में होने वाली है। मराक्कर वॉटरमैनशिप ट्रेनिंग सेंटर (एमडब्ल्यूटीसी) आईएनए, देश की बेहतरीन नौकायन सुविधाओं में से एक, भारतीय नौसेना के 100 से अधिक प्रतिभागियों की मेजबानी करने के लिए तैयार हो रही है, जो रेसिंग के तीन अलग-अलग प्रारूपों में पांच अलग-अलग वर्गों की नौकाओं में अपने नौकायन कौशल का परीक्षण करेंगे। आईएनएससी एक वार्षिक अंतर कमान कार्यक्रम है जो प्रतिस्पर्धी नौकायन में नौसेना कर्मियों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए नौसेना मुख्यालय स्थित भारतीय नौसेना नौकायन संघ (आईएनएसए) के तत्वावधान में आयोजित किया जाता है। आईएनएससी के इस संस्करण में तीन नौसेना कमानों की टीमें भाग लेंगी जिनमें अधिकारी, कैडेट और नाविक (अग्निवीरों सहित) शामिल होंगे। रेसिंग नौकायन के चार सबसे लोकप्रिय प्रारूपों में होगी। फ्लीट रेसिंग महिलाओं के लिए इंटरनेशनल लेजर क्लास एसोसिएशन (ILCA-6) क्लास बोट, पुरुषों के लिए ILCA-7 क्लास बोट और विंडसर्फिंग के लिए बिक बीच क्लास बोट खुली होगी। टीम रेसिंग एंटरप्राइज क्लास बोट में होगी। भारतीय नौसेना जल कौशल गतिविधियों पर विशेष जोर देती है और नौकायन के खेल को कर्मियों में नाविक कौशल, सौहार्द, साहस और अन्य नेतृत्व गुणों को विकसित करने के साधन के रूप में मान्यता देती है।

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!