26.8 C
Dehradun
Sunday, July 6, 2025

स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट योजना के तहत प्रदान किया प्रशिक्षण

पिथौरागढ़, 12 जुलाई। पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट योजना के तहत छात्र, छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। ट्रेनिंग का मकसद बच्चों में आत्मविश्वास एकता और अनुशासन की भावना जागृत करना  है। आज प्रभारी निरीक्षक यातायात अय्यूब अली द्वारा स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट योजना के तहत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिण में अध्ययनरत छात्राओं को यातायात सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- रोड सेफ्टी, ट्रैफिक मैनेजमेन्ट, यातायात नियमों की जानकारी, सड़क दुर्घटना के कारण, दुर्घटनाओं से बचने के उपाय, नाबालिग द्वारा वाहन न चलाने, स्टन्ट ड्राइविंग/ रैश ड्राइविंग न करने आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई तथा रोड साइन, रोड के प्रकार, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बर, उत्तराखण्ड पुलिस एप/, ट्रैफिक आई, डॉयल- 112 आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसी क्रम में अपर उप निरीक्षक मोहन लाल कोहली द्वारा विवेकानन्द विद्या मन्दिर राजकीय इण्टर कालेज पिथौरागढ़ में छात्र/छात्राओं को अनुशासन बनाये रखने हेतु ड्रिल की आवश्यकता के बारे में बताया गया तथा आउटडोर क्लास लेकर उन्हें फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग दी गयी जिसमें अनुशासन, ड्रिल, पीटी तथा शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। ट्रेनिंग का मकसद है, बच्चों में आत्मविश्वास एकता और अनुशासन की भावना जागृत करना तथा जरूरत पड़ने पर वह पढ़ाई के साथ साथ असहाय व कमजोर लोगों की मदद भी कर सकेंगे।

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!