देहरादून, 20 जुलाई। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से रविवार को उत्तर प्रदेश भ्रमण के दौरान राजभवन लखनऊ में सेन्ट्रल कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी), लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उनके मध्य राष्ट्रीय सुरक्षा, पूर्व सैनिकों के कल्याण और क्षेत्र में नागरिक-सैन्य सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करने जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।