22.8 C
Dehradun
Wednesday, September 10, 2025
Advertisement
spot_img

साइबर जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

पिथौरागढ़। साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसपी पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में सीओ पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। जिस क्रम में आज पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद पुलिस की साइबर सैल से हे. का. दिनेश कुमार , कानि मनोज कुमार द्वारा प्रतिभाग कर कार्यक्रम में उपस्थित डी.आर.डी.ओ., आई.टी.बी.पी., सेना पुलिस, आर्मी, एस.एस.बी., सी.आई.एस.एफ. के अधिकारी/कर्मचारियो को साइबर व सोशल मीडिया से संबंधित खतरो व उनसे बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई । इस दौरान सभी को बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराध बहुत तेजी से बढ़ रहा है, आये दिन साइबर ठगों द्वारा लोगों को नये-नये तरीकों से ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। इसलिए अपने सोशल मीडिया एकाण्ट में प्राइवेसी सेटिंग ऑन रखें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी सोशल मीडिया में साझा न करें, किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें और ना ही अपनी निजी जानकारी किसी अंजान व्यक्ति से साझा करें। यदि आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो तुरन्त उसकी सूचना साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर दें तथा नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें। उक्त कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक श्री नरेश चन्द्र जखमोला व उपरोक्त विभागो के अधिकारी /कर्मचारी मौजूद रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!