देहरादून, 02 अप्रैल। आज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा मस्तीज्यादे एनजीओ के फाउंडेशन डे में प्रतिभाग किया। मस्तीज्यादे फाउंडेशन बिना किसी आर्थिक सहायता के एनजीओ के सदस्यों द्वारा मिलकर चलाया जाता हैं और इसमें मुख्य रूप से गरीब बच्चों की शिक्षा पर कार्य किया जाता है व निर्धन व पिछड़े महिलाओं को आत्म निर्भर बनाया जाता है व व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए उनकी आर्थिक रूप से सहायता भी की जाती है। उक्त फाउंडेशन डे के अवसर पर वहां उपस्थित महिलाओं और बच्चों को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा नालसा (बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं) योजना 2024. Nalsa (child friendly for legal services for children), scheme 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें समिति के गठन, लाभ आदि की जानकारी दी और उन्हें स्कीम से संबंधित सभी नियमों व प्रावधानों से अवगत कराया गया व बच्चों को सरकार की ओर से मिलने वाले शिक्षा के अधिकार व अन्य अधिकारों के बारे में बताया गया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून से मिलने वाले निशुल्क विधिक सेवाओं और नालसा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी के साथ प्री अरेस्ट, अरेस्ट और रिमांड स्टेज में विचाराधीन बन्दी के अधिकार के विषय में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।