23.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

श्री श्याम सुंदर मंदिर का वार्षिकोत्सव मूर्ति स्थापना दिवस समारोह बड़ी श्रद्धा पूर्वक मना

देहरदून, श्री श्याम सुंदर मंदिर का वार्षिकोत्सव मूर्ति स्थापना दिवस समारोह बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है। ज्ञात हो गौलोक वासी परम पूज्य बालयोगी श्री सर्वदास जी महाराज के कर कमलों द्वारा 13 जून 1983 को मन्दिर में विशाल मूर्तियों की स्थापना हुई थी। गौलोक वासी परम पूज्य बालयोगी श्री सर्वदास जी महाराज श्री के शुभ आशीर्वाद से 39वें मूर्ति स्थापना दिवस समारोह के पावन पर्व पर 28 मई से 5 जून, 2022 तक श्री राम कथा का भव्य आयोजन श्री श्याम सुन्दर मंदिर, पटेल नगर, देहरादून में चल रहा है। इस अमृतमयी कथा का व्यास पीठ पर सुशोभित श्री नित्यानन्द दास जी महाराज अपनी मधुरमय वाणी से रसास्वादन करा रहे हैं। इसमें बरसाना धाम से परम पूज्य नित्यानंद दास जी महाराज पहुंचे हैं उनके श्रीमुख से श्री राम कथा विगत 28 तारीख से चल रही है आज के प्रसंग में राम विवाह का प्रसंग बड़े ही मार्मिक ढंग से एवम सुंदर भजनों वा चोपाइयो के माध्यम से पूज्य महाराज जी द्वारा सुनाया गया इसके माध्यम से पूज्य महाराज जी ने परिवारिक रिश्ते किस प्रकार से परिवारों का संबंध होना चाहिए संबंधियों का दायित्व क्या रहता है और इसी के साथ साथ शालीनता के साथ किस प्रकार से रिश्ते को निभाया जाए यह पूरा मार्मिक प्रसंग पूज्य महाराज जी द्वारा सुनाया गया परम पूज्य नित्यानंद दास जी महाराज ने बताया कि प्रभु श्री राम जी के बारात जनकपुर में 6 माह तक बारात रही और सीता जी की विदाई का प्रसंग भी बड़े ही मार्मिक ढंग से पूज्य महाराज जी ने सुना करके आज की परिस्थितियों के साथ उसके तुलनात्मक दृष्टि से व्याख्या की रिश्तो को निभाने में मर्यादा की नितांत आवश्यकता है अपने संस्कारों को बचाने की और नई पीढ़ी को बताने की आवश्यकता है।


मंदिर में बहुत ही सुंदर ढंग से सजावट की गई। इस अवसर पर प्रधान अवतार चंद मुनियाल, महामंत्री गोविंद मोहन, कोषाध्यक्ष मनोज सॉरी,  चन्द्र मोहन आनन्द, श्रीमती स्वर्ण चांदना, पंकज चांदना, श्रीमती अमृत गंमीर, गगनदीप गंभीर , इंदर मोहन भाटिया, गजेंद्र हरजाई, चंद्रमोहन, मनिंदर पाल, राजू गुलामी, गौरव कोहली, योगेश भाटिया, महेंद्र भसीन, गोपाल खन्ना, अनूप पयाल, अजय कथुरिया, ओम प्रकाश सुरी, गुलशन नंदा, आदेश गुप्ता, अखिल गुप्ता, अरुण गोयल, डिम्पल शर्मा, चन्द्रमोहन आनन्द, तजेन्द्र हरजाई, मनोज सूरी, एमपी कपूर, प्रेम भाटिया, राजू गोलानी, मनोज नागी, योगेश भाटिया, अंकुर चड्डा गोपी गोगिया, डॉली रानी, रमा तनेजा, मधु साहनी, मोना सुरी, चंद्रकांता शर्मा, शकुंतला गोयल, कविता गोगिया, मीनू शर्मा और रेखा टुटेजा एवं बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित थे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!