देहरादून, 06 अक्टूबर। श्री रामलीला कला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के सुंदर पारम्परिक मंचन में आज चौथे दिन श्री राम विवाह शोभा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। राम बारात को भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल एवं भाजपा निकाय प्रकोष्ठ सहसंयोज विशाल गुप्ता ने झंडी दिखाकर रवाना किया। राम बारात में सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गईं। वहीं सीता उत्पत्ति, मेनका, खाटू श्याम जी, माता रानी, सूर्य रथ, धनुष यज्ञ आदि झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से प्रारम्भ होकर सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, रामलीला बाजार, धाम वाला, पलटन बाजार, सब्जी मंडी होते हुए तिलक रोड से वापसी शिवाजी धर्मशाला पहुंची। इस पावन अवसर पर मुख्य रूप से सोमप्रकाश शर्मा, धनप्रकाश गोयल, तरुण शर्मा, हर्ष कुमारअग्रवाल, दयाल चंद गुप्ता, अरविंद गोयल, शोभित मांगलिक, घंश्याम स्वरूप शर्मा, बालेश गुप्ता, विकी गोयल, योगेश भटनागर, हरिश चौहान, शरद गोयल, मनोज कुमार, मनमोहन जयसवाल, रोशन राणा, मनोज सिंघल, उपस्थित रहे।