रुद्रप्रयाग। नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने कस्बा रुद्रप्रयाग के व्यापार मण्डल तथा सीएलजी सदस्यों के साथ गोष्ठी की। आज नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुण्डीर की अध्यक्षता व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी की उपस्थिति में कोतवाली रुद्रप्रयाग में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, व्यापार मंडल तथा सीएलजी सदस्यों के साथ गोष्ठी कर संवाद स्थापित किया गया। उनके द्वारा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में सुझाव लिए गए तथा सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा की गई। उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा पुलिस को सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक ने सभी से किराएदार व बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराने के सम्बन्ध में अपील की गई, इसके अतिरिक्त यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु, सड़क पर अनावश्यक अतिक्रमण न करने, बिना पुलिस सत्यापन व अनुमति के फड़-फेरी व रेड़ी-ठेली न लगाने, दुकानों में काम कर रहे बाहर से आये श्रमिकों का अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन करवाने के निर्देश दिये। गोष्ठी में आये सभी लोगों से कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी। आयोजित गोष्ठी के अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष रुद्रप्रयाग राय सिंह बिष्ट, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक चंद्र मोहन सेमवाल (जिला महामंत्री व्यापार मंडल रुदप्रयाग), सभासद अंकुर खन्ना, माधो सिंह नेगी, प्रदीप बगवाड़ी, अब्दुल रहीम उर्फ पप्पू भाई, श्रीमती सुशीला बिष्ट पूर्व सदस्य जिला पंचायत रुद्रप्रयाग वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजीव चौहान, उपनिरीक्षक रणजीत खनेड़ा, उप निरीक्षक जसपाल सिंह, अपर उपनिरीक्षक यशपाल सिंह मौजूद रहे।