देहरादून। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर देहरादून में आज शारदीय नवरात्रि पूजा अनुष्ठान घट स्थापना, विशेष पूजा अर्चना, श्री दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ आरंभ किया गया। मंदिर के संस्थापक आचार्य डाक्टर बिपिन जोशी ने बताया आज सर्वप्रथम मां काली, लक्ष्मी, सरस्वती की स्वरुप पिंडियों और अष्टभुजी मां की मूर्ति को पवित्र गंगा जल से स्नान कराया गया और नए वस्त्र आभूषण धारण कराए गए। विशेष पूजा अर्चना के साथ घट स्थापना की और हरियाली बोई गई, फिर श्री दुर्गा सप्तशती पाठ किया गया। दिन में भजन मंडलियों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी, सायंकाल में माता वैष्णो देवी जी का विशेष श्रृंगार और आरती की जायेगी। आज के कार्यक्रम में डा. मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, गीता जोशी , शुशील पुरोहित,आचार्य विकास भट्ट, पंडित गणेश बिजलवान, हर्षपति रयाल, अरविंद बडोनी, राजू कश्यप, ऋषिपाल आदि का विशेष सहयोग रहा।