पिथौरागढ़। नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के आदेशानुसार सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ पांडेय, सीओ धारचूला संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। इसी संदर्भ में जनपद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमें अनेक कार्रवाई की गई।
एसएचओ कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक गिरीश चंद्र निवासी बागेश्वर को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया।
थानाध्यक्ष झूलाघाट श्रीमती आरती द्वारा मय टीम के वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक गिरीश चंद्र जोशी निवासी बडालू, झूलाघाट को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
एसएचओ कोतवाली जौलजीबी संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक विनोद राम निवासी नाकोट पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने (ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, मोबाइल का प्रयोग करना, बिना रिफ्लेक्टर, बिना नम्बर प्लेट/दोषपूर्ण नम्बर प्लेट, बिना हेलमेट) वाले कुल 147 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की गई। कुल 6 वाहन सीज किए तथा 7 लोगों के डीएल निलम्बम की कार्रवाई की गई।