बागेश्वर। रेड क्रॉस समिति बागेश्वर द्वारा पंत क्वेराली स्थित अमृत सरोवर के पास विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशीष भटगाई, रेड क्रॉस चेयरमैन इन्द्र सिंह फसर्वाण सहित स्वयंसेवियों ने पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का भावनात्मक संदेश दिया। जिलाधिकारी ने रेड क्रॉस की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के नवाचारी कार्यक्रम पूरे जनपद में आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि हरेला पर्व के अंतर्गत जनपद में 50 हजार से अधिक पौधे लगाए गए हैं। चेयरमैन फसर्वाण ने कहा कि वृक्षारोपण एक औपचारिकता नहीं, बल्कि भविष्य की जिम्मेदारी है। पौधों को विशेष रूप से तैयार राखियों से रक्षा सूत्र बांधकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया गया।