देहरादून। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराना शीर्ष प्रार्थमिकता है। पंचायत चुनाव 2025 में नियुक्त पुलिस बल की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आज ब्रीफिंग की गई। ड्यूटी के दौरान सतर्क एवं निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। देहरादून में प्रथम चरण में विकासखंड चकराता, कालसी तथा विकासनगर में सम्पन्न होनी है निर्वाचन प्रक्रिया।
पंचायत चुनावों के प्रथम चरण में 24 जुलाई को होने वाली मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विकासनगर में चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल की ब्रींफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश द्वारा समस्त जोनल पुलिस अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी व उपस्थित बल को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है, इसलिए पोलिंग बूथों पर ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी, कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे। बूथों पर सुरक्षा हेतु नियुक्त किया गया समस्त बल सर्वप्रथम अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें तथा अपने पर्यवेक्षण अधिकारी का मोबाइल नंबर अवश्य रख लें। साथ ही इस बात को सुनिश्चित कर लें कि मतदान केन्द्र तथा उसके समीप किसी भी राजनैतिक दल का चिह्न अथवा किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग न हो। मतदान स्थल के 100 मीटर की परीधि में केवल मतदाता व पूर्व में अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाये। पीठासीन अधिकारी द्वारा बुलाये जाने के अतिरिक्त कोई भी पुलिस कर्मचारी मतदान स्थल में प्रवेश न करे। मतदान केंद्रों में सुरक्षा हेतु नियुक्त बल इस बात को सुनिश्चित कर ले मतदान की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के पश्चात किसी भी व्यक्ति को मतदान स्थल में प्रवेश नहीं करने दिया जाये तथा जो व्यक्ति अन्दर आ चुके हो, वे ही नियमानुसार अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके अतिरिक्त पोलिंग बूथ के अन्दर किसी भी व्यक्ति को मोबाईल ले जाने कि अनुमति किसी भी दशा में न दी जाये। चुनाव केंद्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर इसकी सूचना तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को दें। सभी जोनल व सेक्टर पुलिस अधिकारियो अपने समकक्ष जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टियों के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाऐ सुनिश्चित कर लें। 24 जुलाई को होने वाली मतदान प्रक्रिया के दृष्टिगत शाम 05ः00 बजे से जनपद देहरादून के विकासखंड चकराता, कालसी तथा विकासनगर में धारा 163 BNSS लागू कर दी जाएगी, इसलिए सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि इस दौरान किसी राजनीतिक दल द्वारा किसी प्रकार का खुला प्रचार-प्रसार व जनसभा न की जाए। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों के होटल, ढाबों, धर्मशालाओं आदि की चैकिंग कर इस बात को सुनिश्चित कर लें कि कोई बाहरी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बिना किसी कारण के उक्त स्थानो पर न रूका हो। इसके अतिरिक्त अन्तर्राज्जीय/अन्तर जनपदीय बैरियरों पर नियुक्त पुलिस बल वाहन चैकिंग के साथ-साथ व्यक्तिगत चैकिंग करना भी सुनिश्चित करे। सभी पुलिस कर्मी अपने साथ मौसम के हिसाब से आवश्यक सामग्री रख लें, पोलिंग पार्टियों के गन्तव्य पर पहुंचने के उपरान्त सभी सैक्टर पुलिस अधिकारी संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर पोलिंग पार्टियों के रहने/खाने की व्यवस्था पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। सभी पोलिंग पार्टियां अपने बूथ पर पहुँचकर बूथ के आस-पास के क्षेत्र को भली- भांति चैक कर लें, मतदान के दिन सभी क्षेत्रों के मध्य बैरियर लगाकर सीमाओं को सील कर लिया जाये, साथ ही सम्बन्धित अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोडकर किसी भी व्यक्ति का दूसरे क्षेत्र में अनावश्यक आवागमन न हो। उक्त ब्रीफिंग के दौरान जनपद के सभी जोनल/सेक्टर पुलिस अधिकारी, पुलिस बल/होमगार्डस के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तीनों विकासखंडों 04 सुपर जोन, 14 जोन, 49 सेक्टर में विभाजित किया गया है, जिनमें 367 मतदान केंद्र तथा 509 मतदेय स्थल (बूथ) बनाये गए है।