23.7 C
Dehradun
Monday, July 21, 2025

रिपीटर स्टेशन का नया भवन हुआ स्थापित

देहरादून। एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय से देहरादून जिले के चंडालगढ़ी, मसूरी में रिपीटर स्टेशन हेतु स्थापित नये भवन का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। चंडाल गढ़ी में स्थापित किये गए नये रिपीटर भवन से पुलिस संचार व्यवस्था को सुदृढ़ता मिलेगी, उक्त आधुनिक भवन के माध्यम से संचार उपकरणों को सुरक्षित और सुचारु रूप से संचालित करने की व्यवस्था की गई है, जिससे अब शहर और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के बीच त्वरित, स्पष्ट और निर्बाध संचार संभव हो सकेगा। यह तकनीकी एवं अधोसंरचनात्मक विकास, आपदा/आपातकालीन स्थितियों तथा पुलिस कार्यों में त्वरित कार्रवाई के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होगा, जिससे पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता भी बढ़ेगी। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा बताया गया कि पुलिस बल की प्रभावी कार्यप्रणाली के लिए मजबूत और विश्वसनीय संचार प्रणाली अत्यंत आवश्यक है। चंडाल गढ़ी में स्थापित उक्त नये रिपीटर स्टेशन और भवन से न केवल देहरादून शहर बल्कि आसपास के दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में भी संचार क्षमताओं को सशक्त बनाया जा सकेगा। उक्त पहल आपदा की स्थिति में त्वरित सूचना प्रेषण और समन्वय स्थापित करने में मददगार साबित होगी। यह पहल देहरादून पुलिस की संचार प्रणाली को नई मजबूती प्रदान करेगी और आमजन की सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन में समयबद्ध सहायता सुनिश्चित करेगी। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (संचार), RWD के अधिकारी व पुलिस दूरसंचार के अन्य अधिकारी कर्मचारी औजूद रहे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!