देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद उत्तरकाशी में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर डीजी आईटीबीपी, डीजी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) भारत सरकार एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान रेस्क्यू अभियान की प्रगति, ज़मीनी चुनौतियों और आपसी समन्वय को और मज़बूत बनाने पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक त्वरित पहुंच, फंसे हुए लोगों का शीघ्र रेस्क्यू, दुर्गम क्षेत्रों में टीमों की तैनाती, हेली लिफ्टिंग ऑपरेशन, और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। संचार, बिजली और सड़क संपर्क की शीघ्र बहाली, राहत सामग्री की सुचारु आपूर्ति किए जाने के विषय में भी ज़रूरी निर्देश दिए।