देहरादून। राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने आज मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हाथ से मैला उठाने वाले सफाई कर्मचारियों के सर्वेक्षण एवं पुनर्वासन के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का राज्य में उचित क्रियान्वयन किए जाने तथा सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सदस्य सीएमसी, एवं पूर्व अध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग भगवत प्रसाद मकवाना में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी को वाल्मीकि समाज सफाई कर्मचारियों की 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सोपा। जिसमें प्रदेश के स्थानीय निकायों में वर्षों से कार्यरत सफाई कर्मचारी मोहल्ला स्वच्छता समिति नाला गैंग रात्रि कालीन आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों को शीघ्र नियमित किए जाने तथा सफाई कर्मचारी के कांग्रेस सरकार में मृत संवर्ग को बहाल किए जाने तथा सफाई कर्मचारियों के स्थाई पदों को सृजित कर आबादी क्षेत्रफल में मानकों के अनुसार नई भर्ती किए जाने की भी मांग की सफाई कर्मचारियों का बीमा शीघ्र लागू किया जाए, सभी विभागों में सफाई कार्य में ठेकेदारी प्रथा समाप्त की जाए तथा सफाई कर्मचारियों को सभी विभागों में पीआरडी के बराबर मानदेय दिया जाए, शिक्षित सफाई कर्मचारियों को पदोन्नति दी जाए, विधानसभा सचिवालय राज भवन, अस्पतालों तथा सभी विभागों के अस्थाई सफाई कर्मचारियों को मान्य मुख्यमंत्री जी की घोषणा और शासन आदेश के अनुसार प्रतिदिन रुपए 500 का मानदेय लागू किया जाए, अनुसूचित जातियों को जाति प्रमाण पत्र राज्य गठन की तिथि से लागू किया जाए, सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा महिला सदस्य की नियुक्ति शीघ्र की जाए, माननीय सुप्रीम कोर्ट के 20 अक्टूबर 2023 के आदेश अनुसार सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई करते हुए मृतक सफाई कर्मियों के आश्रितों को रुपए 30 लाख , अपंग होने की स्थिति में 20 लाख मुआवजा दिया जाए, हाथ से मैला उठाने वाले सफाई कर्मियों और उनके आश्रितों का का सर्वेक्षण और पुनर्वासन शीघ्र कराया जाए, प्रदेश की 582 मलिन बस्तियों को शीघ्र नियमित किया जाए। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी जी ने बैठक में समाज कल्याण, शहरी विकास जल संस्थान आदि विभागों के अधिकारियों को हाथ से मैला उठाने वाले सफाई कर्मियों का सर्वेक्षण शीघ्र किए जाने सफाई कर्मचारियों के बीमा सफाई कर्मचारियों का ढांचा बनाए जाने आदि कार्यों को शीघ्रता से किए जाने तथा सफाई कर्मचारी की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किए जाने के निर्देश दिए बैठक में समाज कल्याण सचिव श्री नीरज खैरवाल निर्देशक समाज कल्याण, महाप्रबंधक बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम शहरी विकास अपर निदेशक डॉ ललित नारायण मिश्रा जल संस्थान तथा कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे सफाई कर्मचारी आयोग के पूरा अध्यक्ष भागवत प्रसाद मकवाना के साथ मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी श्री विनोद घाघट, प्रदेश महामंत्री श्री राजीव राजौरी प्रदेश महामंत्री श्री प्रमोद नाहर,महानगर महामंत्री श्री संयम कुमार आदि मौजूद रहे ।