देहरादून, 19 फरवरी। उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज फेसबुक अकाउंट में पोस्ट करते हुए जंगलों में लगने वाली आग पर चिंता व्यक्त की हैं। उन्होंने इस आग को मानव जीवन के लिए भी बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न करने वाला बताया है। हरीश रावत ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि इस बार जंगलों की आग जैव विविधता के साथ-साथ मानव जीवन के लिए भी बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न करने जा रही है। अति संवेदनशील वन जहां चौड़ी पत्ती के वृक्षों की बहुत तादाद है वहां भी इस समय आग का लगना बड़ा चिंताजनक है। मद्महेश्वर के आस-पास के जंगलों का जलना फरवरी के महीने में यह बहुत चिंता वर्धक है। यदि जमीनों की आग से बचाव की कोई व्यापक रणनीति नहीं बनाई गई तो लॉस एंजिल्स की तरीके से उत्तराखंड के अंदर भी कहीं भी नागरिक आबादी के लिए आग बहुत बड़ा खतरा बन सकती है। मुझे अभी तक इस संदर्भ में कुछ कदम उठाये जाने हैं उसके विषय में कोई जानकारी नहीं है।