पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में आज प्रभारी महिला हेल्पलाइन उ.नि. सुशीला आर्या, म.का. आशा खन्का द्वारा रा.जू.हा. एंचोली में बच्चों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) टीम के एचसीपी तारा बोनाम, हे0का0 दीपक खनका, का. रणवीर कंबोज ने बच्चों को मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, बाल अपराध और उनके प्रति संवेदनशीलता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें आपातकालीन परिस्थितियों में सही कदम उठाने के लिए प्रशिक्षित करना था। इस दौरान बच्चों को विभिन्न प्रकार की आपातकालीन स्थितियों के बारे में बताया गया और यह भी समझाया गया कि उन्हें किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए।