बीरोंखाल (पौड़ी)। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री और चैबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र को सड़क, शिक्षा, पंचायत, ग्राम्य विकास एवं संस्कृति विभाग से संबंधित 19 करोड़ 42 लाख 71 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात दी। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री और चैबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के तहत मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज सैंधार और राजकीय इंटर कॉलेज बीरोंखाल में आयोजित दो अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र को सड़क, शिक्षा, पंचायत, ग्राम्य विकास एवं संस्कृति विभाग से संबंधित 19 करोड़ 42 लाख 71 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का तेजी से चैमुंखी विकास हो रहा है। इसी के तहत विधानसभा क्षेत्र चैबट्टाखाल में भी सड़क, शिक्षा, पंचायत, ग्राम्य विकास, पर्यटन, सिंचाई, पेयजल, संस्कृति और रोजगार से संबंधित अनेक विकास योजनाओं पर काम चल रहा है जबकि कई लोक कल्याण की योजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने चैबट्टाखाल विधानसभा के अन्तर्गत पी०एम०जी०एस०वाई० से लोक निर्माण विभाग को हस्तान्तरित 30.35 लाख की लागत से बनी भरोली से मैठाना मोटर मार्ग की मरम्मत कार्य के साथ-साथ 73.60 लाख की धनराशि से बेदीखाल से चोरखिण्डा मोटर मार्ग के मरम्मत कार्य, 61.69 लाख से बेदीखाल से भौराड मोटर मार्ग की मरम्मत कार्य, 339.76 लाख की कसानी से ढिस्वानी मोटर मार्ग के मरम्मत कार्य के साथ-साथ राज्य योजना के अन्तर्गत 133.58 लाख की लागत के बेदीखाल भरोलीखाल एरोली मोटर मार्ग का चन्दोली तक विस्तारीकरण के कार्य (द्वितीय चरण स्टेज-1), 133.17 लाख की विकासखण्ड बीरोंखाल के अन्तर्गत बीरोखाल से डुमैला तल्ला भमरईखाल-पखोली-दुनाव मोटर मार्ग के मरम्मत कार्य और 72.31 लाख की विकासखण्ड बीरोंखाल के अन्तर्गत मैठाणा से घनस्याली मोटर मार्ग के मरम्मत कार्य, राज्य योजना के अन्तर्गत 139.36 लाख की विकासखण्ड बीरोंखाल के अन्तर्गत जामरी-तलाई खटलगढ़-महादेव मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य का लोकार्पण करने के अलावा राज्य योजना के अन्तर्गत 169.37 लाख की लागत से बेदीखाल-भरोलीखाल मोटर मार्ग पर सेतुखाल से अवशेष भाग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य (द्वितीय चरण), 158.34 लाख की लागत की विकासखण्ड बीरोंखाल के अन्तर्गत सैन्धार नेग्याणा चोरखिण्डा मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य के (द्वितीय चरण) का शिलान्यास किया। श्री महाराज ने 40.04 लाख की लागत से राजकीय इन्टर कालेज वेदीखाल के निर्मित कक्षा-कक्षों के निर्माण कार्य, 56.37 लाख की धनराशि से बने राजकीय इंटर कॉलेज सैंधार में आर्टस/काफ्टस रूम, पुस्तकालय रूम, साइंस रूम भवन, 77.27 लाख से रा०क०इं०कॉ० बीरोंखाल में बने कक्षा-कक्षों, 73.82 लाख से रा०इं०कॉ० सुन्दरनगर में निर्मित कक्षा-कक्षों के निर्माण और 65.93 लाख से रा०इं०कॉ० स्यूँसी में निर्मित कक्षा-कक्षों के निर्माण, 61.50 लाख की लागत से राजकीय इंटर कालेज सुन्दरनगर में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण का लोकार्पण करने के साथ-साथ जी.एच.एस.एच. डुमलौट में 22.60 लाख की लागत से स्वीकृत कम्प्यूटर कक्ष के निर्माण कार्य, 22.60 लाख से जी.एच.एस.एच.मोक्षण में स्वीकृत कम्प्यूटर कक्ष के निर्माण कार्य, 22.44 लाख से जीआईसी फरसाड़ी में कला एवं शिल्प कक्ष के निर्माण कार्य, 49.84 लाख से राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल भवन के मरम्मत कार्य, 26.77 लाख से जीआईसी बैजरों में बायो लैब के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।