देहरादून। देहरादून सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। प्रेम नगर ठाकुरपुर के पास नदी की तेज धाराओं में तीन लोग फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट सहस्त्रधारा से उप-निरीक्षक राजबर सिंह राणा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम उपकरणों सहित तुरंत रवाना हुई। तेज जलधारा की चुनौतीपूर्ण स्थिति में टीम ने साहस और दक्षता से कार्य करते हुए तीनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्रेम नगर में जो तीन लोग फंसे थे उनको एसडीआरएफ, एनडीआरफ, तहसील प्रशासन टीम, नगर निगम टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया है।
वहीं नगर मजिस्ट्रेट ने दून विहार वार्ड नम्बर. 6 का क्षेत्र भ्रमण कर संवेदनशील घर जो भारी वर्षा के कारण घर के किनारे पुस्ते गिर गए है, उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करा दिया गया है।
वहीं तेज बारिश के चलते आज सुबह ही शहीद स्मारक परिसर मेँ एक बड़ा पेड़ गिर गया। तेज बारिश के चलते आज सुबह देहरादून स्थित शहीद स्मारक में कपूर का बड़ा पेड गिर गया। ईश्वर की कृपा यें कि सुबह के समय यह पेड़ गिरा, उस समय कचहरी में आवाजाही शुरू नहीं हुई थी। यदि ये घटना दो घण्टे बाद होती तो ना जाने क्या होता। राज्य निर्माण आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने वन विभाग के अधिकारियों से मांग की कि शहीद स्मारक पर घायल व कमजोर जड़ के पेड़ों की तत्काल प्रभाव से लोपिग करें।