पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिलों में रेट्रो साइलेन्सर लगाकर पटाखों जैसी आवाज निकालकर आम जनता को परेशान करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। एसपी श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी और सीओ संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत, बुलेट और अन्य मोटरसाइकिलों में रेट्रो साइलेन्सर लगाकर शोर मचाने वाले 09 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान, पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर इन मोटरसाइकिलों को सीज कर थाने में खड़ा किया। पुलिस के द्वारा इस अभियान का नेतृत्व एसएचओ ललित मोहन जोशी ने किया, जबकि वरिष्ठ उपनिरीक्षक मदन सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक कमलेश जोशी, उपनिरीक्षक मनोज जलाल और अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा अभियान में सक्रिय भागीदारी की गई। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के शोर मचाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि सार्वजनिक शांति बनाए रखी जा सके और लोगों को परेशानी से बचाया जा सके।