24.2 C
Dehradun
Tuesday, July 1, 2025

बहुउद्देशीय विधिक शिविर का आयोजन

पिथौरागढ़। उत्तराखंड राज्य विधिक प्राधिकरण नैनीताल द्वारा दिए गए  निर्देशों के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ़ द्वारा झोलखेत मैदान मूना कोट में बहुउद्देशीय विधिक शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में सर्वप्रथम माननीय न्यायमूर्ति मनोज तिवारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद न्यायमूर्ति कार्यपालक अध्यक्ष  मनोज कुमार तिवारी न्यायमूर्ति आलोक माहरा द्वारा आमजन को बताया कि शिविर का आयोजन आमजनता लिए लाभदायक अधाम दूरगामी परिणाम देने वाला है। बताया कि आम जनता को ऐसे शिविरों में प्रतिभाग कर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं योजनाओं से अवश्य लाभ उठाना साहिए। श्रीमती मंजू देवी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक अधिकार योजना 2024 के बारे में आमजनता को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा यह भी कराया गया कि अगर किसी के पास पैरवी के लिये अधिवक्ता नहीं है तो या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पत्र दे संकता है जिससे कि उसे निशुल्क अविवक्त प्राप्त हो सके। साथ ही यह भी बताया गया कि न्याय को और अधिक सरल सुगम बनाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है। जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए समान अवसर उपलब्ध कराते हुए सबके लिए समान न्याय की व्यवस्था करना है। इसके साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलापों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयीं। इसके अतिरिका शिविर में उपस्थित विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की जानकारी जैसे उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड योजना आग्रनिक खेती के सम्बन्ध में मातृ वन्दना योजना, नन्दा गौरा योजना महालक्ष्मी किट योजना बालिका सुरक्षा, घरेलू हिंसा, पोक्सो एक्ट कन्या भ्रूण हत्या आधार कार्ड बनाने यूसीसी बनाने राशन कार्ड बनाने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, अनाग्नि रोकने के सम्बन्ध में गुलदार से बचाव, होम स्टे योजना बीरबन्द्र सिंह गढ़वाली योजना मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रधानमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा उनकी प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में भी बताया व समझाया गया। शिविर में स्टाल लगाकर विभागीय जानकारी भी प्रदान की गयी। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ़ द्वारा भी स्टॉल लागाकर सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तिकाओं का वितरण किया गया। शिविर में अग्रणी बैंक पिथौरागढ द्वारा कुल 11 लाभार्थियों को चेक वितरित किये। श्रम विभाग द्वारा कुल 25 लाभार्थियों को कम्बल प्रदान किये गये। समाज कल्याण विभाग  द्वारा 02 लाभार्थियों को किट प्रदान की गयीं। स्वास्थ्य विभाग, पिथौरागढ द्वारा 05 लानार्थियों को व्हील चियर 05 लाभार्थियों को बैसाखी प्रदान की गयी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुल 05 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित किय गये। गैर सरकारी सस्थान बानू आग्रेनिक किसान सहायता फाउण्डेशन द्वारा 16 किसानों को टूल किट प्रदान किये गये। गैर सरकारी सस्थान धनश्याम ओली चाईल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 03 एचपी काम्पैक्ट कम्प्यूटर एवं 10 स्कूल बैग का वितरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 05 आय प्रमाणपत्र, 05 स्थायी प्रमाणपत्र ०३ ईडब्लुएस प्रमाणपत्र 04 जाति प्रमामापत्र, 06 चरित्र प्रमाणपत्र 02 पर्वतीय प्रमाणपत्र बनाने की कार्यवाही की गयी। आयुर्वेदिक कानूनी विभाग द्वारा कुल 240 व्यक्तियों का उपचार किया गया। होम्योपैथिक विभाग द्वारा कुल 186 व्यक्तियों का उपचार किया गया। ऐलोपेथिका विभाग द्वारा 150 व्यक्तियों का उपचार किया गया। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 02 दिव्याग प्रमाणपत्र, 04 व्यक्तियों द्वारा रक्त दान. 110 व्यक्तियों का बीपी सुगर की जांच की 127 व्यक्तियों का उपचार कर निःशुल्क दवाईया वितरित की गयी।

शिविर में लगभग 5000 से अधिक स्थानीय व्यक्ति विभागाधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त शिविर में उपरोक्ता न्यायमूर्ति, जिला जज शंकर राज मान्नीय अपर जिला जज श्रीमती गीता चौहान, श्रीमान जिला अधिकारी, श्री विनोद गिरी गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री संजय सिह, अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह सिविल जज (सी०वि०) श्रीमती आरती सोहर सिविल जज (सी०डि०) / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ़ श्रीमती मंजू देवी, सिविल जज (जु०डि०) श्रीमती पूनम दोबी, सिविल जज (जु०डि०), डीडीहाट सुश्री अवन्तिका सिंह चौधरी, सिविल जज (जू०डि०), धारचूला श्री नवीन राणा, सिविल जज (जू०डि०), गंगोलीहाट श्री रजनीश मोहन, अध्यक्ष बार ऐसोशियेशन पिथौरागढ़ श्री मोहन बन्द्र भट्ट सहित जनपदः पिथौरागढ़ के समस्त सम्मानित अधिवक्तामण एवं न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर में लगभग 5,000 से अधिक व्यक्ति लाभान्वित ।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!