23.7 C
Dehradun
Monday, July 21, 2025

प्रेमचन्द अग्रवाल ने किया उत्तराखंडियत का अपमान करने का कार्य

देहरादून। आज उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा दोपहर 12 बजे शहीद स्मारक पर मंच द्वारा कल विधानसभा सत्र मेँ संसदीय कार्यमंत्री के द्वारा शब्दों की गरिमा को तोड़ते हुये घटनाक्रम के चलते एक आक्रोश व भर्त्सना बैठक आयोजित की गई। बैठक मे सभी राज्य आंदोलनकारियों द्वारा एक सुर मे संसदीय कार्यमंत्री के बयान की कड़ी भर्त्सना की औऱ इस्तीफे की मांग की। रामपाल ने कड़े शब्दों मे कहा कि प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा विधानसभा पीठ का भी अपमान किया औऱ पूरी उत्तराखंडियत का अपमान करने का कार्य किया। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा संसदीय मंत्री के इस कृत्य पर कोई कार्यवाही नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। प्रेम सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजाय डांटने कें लीपापोती करने का कार्य किया, साथ ही अन्य विधायक व मंत्रियो की चुप्पी से हम हथप्रभ हैं कि अपने को राज्य आंदोलनकारी लिखने वाले आखिर क्यों चुप रहें किसी ने भी प्रतिकार नहीं किया ये बड़ा सवाल हैं।

प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कड़े स्वर मे कल की घटना की भर्त्सना करते हुये कहा कि एक तरफ हम राज्य की रजत मनाने जा रहे है तो इसके ठीक उलट कोई गोलियां दाग रहा औऱ कोई गालियां देता हैं, तो कोई विधानसभा मे मर्यादा लांघ रहा हैं। अभी यूसीसी कानून के घाव भरे भी नहीं थे की उसमें सुधार लाने की जगह उल्टा हमारी उत्तराखण्डीयत को ललकारा व गालिया दी जा रहीं हैं।

बैठक के अन्त मे उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने नारे बाजी करते हुये संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल से इस्तीफा मांगा। बैठक व प्रदर्शन मे वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी रामपाल, सलाहकार केशव उनियाल, प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, धर्मपाल सिंह रावत, पुष्पलता सिलमाणा, सुलोचना भट्ट, राधा तिवारी, तारा पाण्डे, अरुणा थपलियाल, रामेश्वरी नेगी, लक्ष्मी बिष्ट, संगीता रावत, शकुंतला रावत, रामेश्वरी बिष्ट, रामेश्वरी कण्डवाल, बसन्ती सुन्दरियाल, रजनी कण्डवाल, प्रमिला रावत, विजय लक्ष्मी सुन्द्रियाल, रजनी पैन्युली, लोक बहादुर थापा, मनोज नौटियाल, नारायण सिंह नेगी, बीर सिंह रावत, धर्मानन्द भट्ट, सुरेश कुमार, प्रभात डण्डरियाल, गौरव खंडूड़ी, हरी सिंह मेहर, आमोद पैन्युली, सुशील चमोली, विनोद असवाल, अनुराग भट्ट, हरीश पन्त, जबर सिंह पावेल, विजय बलूनी, सुरेन्द्र रावत, अरुणा थपलियाल, रामेश्वरी रावत, लक्ष्मी बिष्ट, अनीता रावत, मीरा गुसांई, सुनीता खंडूड़ी, कल्पना सेमवाल, सुबोधिनि भट्ट, संगीता रावत, जयन्ती बलूनी, रामेश्वरी नेगी, सरोज कण्डवाल, शान्ति कैतुरा, सुभागा फर्स्वाण, अनीता रावत, गीता नेगी, यशोदा ममगांई, सरोजनी नौटियाल आदि शामिल थे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!